Friday, June 28, 2019

म्यूचुअल फंड क्या है ?

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) कंपनियां आम लोगों से पैसे जुटाती हैं. इस पैसे को वे शेयरों में निवेश करती हैं. इसके बदले म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) पैसा लगाने वालों से चार्ज भी लेती हैं. जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाने के बारे में बहुत नहीं जानते, उनके लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) निवेश का अच्छा विकल्प है. हर व्यक्ति अपनी ज़रुरत के हिसाब से म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) स्कीम चुन सकता है. हर निवेश से जुडा कोई न कोई रिस्क होता है। म्युेचुअल फंड में भी पैसा लगाने से जुड़े कई रिस्कक होते हैं, जिन्हें जानना जरूरी होता है। म्युुचुअल फंड अपनी इक्विटी स्कीम में जुटाए पैसों का निवेश शेयर बाजार में करते हैं। स्टॉक मार्केट के बारे में कुछ भी भविष्यवाणी करना कठिन होता है। इसी कारण इक्विटी म्युंचुअल फंड में निवेश रिस्की माना जाता है। हालांकि जानकारों का कहना है कि थोड़ा-थोड़ा पैसा लम्बे समय तक लगाया जाए तो अच्छा रिटर्न पाया जा सकता है।
Visit blogadda.com to discover Indian blogs