Tuesday, July 02, 2019

क्यों फार्मा शेयरों और म्यूचुअल फंड में अब पैसा लगाना चाहिए ?

अभी कुछ समय से म्यूच्यूअल फंड की हर बड़ी कंपनी फार्मा फंड लेकर आ रही है.इसके कई कारण हैं. फंड मैनेजर्स को लगता है कि फार्मा सेक्टर की कंपनियों के शेयर काफी सस्ते मूल्यों पर उपलब्ध हैं.बीते चार साल में फार्मा सेक्टर का प्रदर्शन लगातार कमजोर रहा है. इससे फार्मा शेयरों के बढ़ने की गुंजाइश सबसे ज्यादा है. ये ज़रूरी नहीं है, की ऐसा ही हो पर अब भारत में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परस्थितियों बदल रही हैं.
काफी समय से अमेरिकी दवा नियामक यूएस एफडीए की बंदिशों ने भी भारतीय दवा कंपनियों के लिए मुश्किलें खड़ी कीं हुई थीं. जिसके चलते अमेरिका ने भारतीय प्लांटों से आने वाली दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी थी. इसके चलते तमाम दिग्गज दवा कंपनियों के शेयर सस्ते में उपलब्ध हैं. इन कंपनियों में सन फार्मा, ल्यूपिन और डॉ रेड्डीज शामिल हैं. इनके शेयरों में 60 फीसदी तक की गिरावट आ गइ थी. हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि अब इन शेयर्स के लिए अच्छा समय आ रहा है. घरेलू मोर्चे पर भी प्रतिस्पर्धा बढ़ने के कारण कंपनियों को कीमतें घटानी पड़ीं. इससे इनके प्रॉफिट और मार्जिन पर असर पड़ा. जो फार्मा कंपनियां घरेलू बाजार पर फोकस करती हैं, वे जीएसटी और नोटबंदी से उबर चुकी हैं.
ध्यान देने योग्य,अच्छी बात यह है कि कठिन समय में भी कइ कंपनियों ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट में निवेश को जारी रखा. आने वाले समय में इसका फायदा इन कंपनियों को मिलेगा. इससे इनके मार्जिन और प्रॉफिट में सुधार होगा.
फार्मा शेयरों में निवेश के लिए म्यूचुअल फंड हाउस एक के बाद एक स्कीम ला रहे हैं.
आदित्य बिरला समूह भी अब फार्मा और हेल्थकेयर फंड लेकर आया है.जिसका NFO (एनएफओ), 4 जुलाई को बंद होगा.
वैसे अगर आप फार्मा फंड में पैसा लगाना चाहते हैं तो इस समय सबसे अच्छा फंड ‘रिलायंस फार्मा फंड’ है.
अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में अपना फ़ोन नंबर या ईमेल लिख दें.हम आपसे संपर्क कर लेंगे.

देश की बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी रिलायंस म्यूचुअल फंड (Reliance Mutual Fund) का नाम बदल गया है. अब ये कंपनी निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (Nippon India Mutual Fund) के नाम से जानी जाएगी.


    Visit blogadda.com to discover Indian blogs